2025 में मारुति सुजुकी में जॉब कैसे पाए? (Maruti Suzuki Me Job Kaise Paye) 

आप सभी लोगों ने मारुति सुजुकी का नाम कभी ना कभी जरुर सुना होगा तथा बहुत सारे लोगों ने मारुति सुजुकी के गाड़ी का इस्तेमाल भी किया होगा, लेकिन मारुति सुजुकी जैसी बड़ी कंपनी में जॉब करने के बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी होगी।  

Maruti Suzuki Me Job Kaise Paye

तो आज इस लेख में हम आपको मारुति सुजुकी में जॉब कैसे पाए (Maruti Suzuki Me Job Kaise Paye) तथा मारुति सुजुकी जॉब 12वीं पास सैलरी (Maruti Suzuki Job 12th Pass Salary) के बारे में जानकारी देंगे। 

मारुति सुजुकी में जॉब कैसे पाए? (Maruti Suzuki Me Job Kaise Paye) 

मारुति सुजुकी में सेल्स, मैन्युफैक्चरिंग तथा इंजीनियरिंग से जुड़ी हुई बहुत सारी वैकेंसी निकलती है। तो आइए मारुति सुजुकी में जॉब प्राप्त करने के बारे में जानते हैं। 

  • सर्वप्रथम आपको मारुति सुजुकी की ऑफिशियल वेबसाइट marutisuzuki.com/corporate/careers  पर विजिट करना होगा। 
  • स्क्रॉल करने पर आपको JOIN US का बटन दिखाई देगा। 
  • उसके नीचे आपको Freshers, All India Engineering hiring, Experienced Professionals तथा Workmen Hiring (ITI) का ऑप्शन दिखाई देगा। 
  • यहां से आप अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर करंट ओपनिंग चेक कर सकते हैं। 
  • अब आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसमें आपको अपना रिज्यूम अपलोड करना होगा, रिज्यूम में आपको अपने सभी स्किल्स को मेंशन करना होगा। 
  • यदि आपका रिज्यूम शॉर्ट लिस्ट होता है, तो आपको टेस्ट देना होगा, जिसमें साइकोमेट्रिक प्रोफाइलिंग, टेक्निकल तथा एप्टीट्यूड टेस्ट देना होता है। 
  • अब आपको एक टॉपिक दिया जाएगा, जिस पर आपको प्रेजेंटेशन देना होगा अथवा ग्रुप डिस्कशन भी हो सकता है। 
  • आपके टेक्निकल स्किल के बारे में जानने के लिए एक से दो एचआर राउंड हो सकता है। 
  • अब आपका मेडिकल चेकअप होगा, जिसे पास करने के पश्चात आपको ऑफर लेटर दिया जाएगा। 
  • मारुति सुजुकी कंपनी में जॉब प्राप्त करने के लिए आपको 6.5 से 7.0 CGPA स्कोर करना होगा। 

मारूति सुजुकी जॉब 12th पास (Maruti Suzuki Job 12th Pass) 

यदि आपने 12वीं पास किया है और मारुति सुजुकी में जॉब करना चाहते हैं, तो आपको मारूति सुजुकी के एफिलिएटेड कंपनियां से जुड़ना होगा, जिसमें मुख्य रूप से कस्टमर केयर, हेल्पलाइन तथा सेल्स से जुड़ी हुई जॉब होती है।

यदि आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी है, तो आपको जॉब मिल सकता है, खासकर यदि आप हरियाणा तथा दिल्ली एनसीआर में रहते हैं, तो वहां पर मारुति सुजुकी डीलर कंपनियां मौजूद है, जहां से आपको जॉब मिलने में आसानी होगी। 

मारूति सुजुकी कंपनी जॉब कांटेक्ट नंबर (Maruti Suzuki Company Job Contact Number) 

मारुति सुजुकी कंपनी में जॉब के लिए रिज्यूम जमा करना होता है, उसी के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाता है, लेकिन यदि आप कांटेक्ट नंबर प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप (011) 46781000 (नई दिल्ली) हेड ऑफिस पर कॉल कर सकते हैं।

जहां से आप General Enquiry ले सकते हैं, इसके अलावा यदि आपने रिज्यूम अपलोड कर दिया है, तत्पश्चात आप recruitment@maruti.co.in पर ईमेल भी भेज सकते हैं। 

महत्वपूर्ण बिंदु: जब भी आप मारुति सुजुकी करियर पेज  से जॉब के लिए अप्लाई करते हैं और अपना रिज्यूम सबमिट करते हैं,

तो कंपनी अपने डेटाबेस में आपका रिज्यूम सेव रखती हैं और यदि आपका रिज्यूम कंपनी के जॉब प्रोफाइल से मैच करता है, तो कम्पनी आपसे कांटेक्ट कर सकती है। 

मारुति सुजुकी आईटीआई जॉब अप्लाई ऑनलाइन (Maruti Suzuki ITI Job Apply) 

यदि आपके पास आईटीआई की डिग्री है, तो आप मारुति सुजुकी जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसमें मोटर मैकेनिक व्हीकल, फिटर, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन, ट्रैक्टर मैकेनिक तथा वेल्डर जैसे विभिन्न ट्रेड होते हैं।

शुरुआत में कंपनी 1 साल के अप्रेंटिस पर रखती है और यदि आपका काम कंपनी को अच्छा लगता है, तो आपको परमानेंट हायर किया जाता है। 

कुछ ट्रेड ऐसे भी होते हैं, जिसमें महिलाओं को भी अवसर मिलता है। आमतौर पर उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जिसमें कंपनी आपको विभिन्न ट्रेड के आधार पर 18,000 से 32,000 रूपए का स्टाइपेंड देती है। 

मारुति सुजुकी कंपनी जॉब वैकेंसी गुड़गांव कांटेक्ट नंबर (Maruti Suzuki Company Job Vacancy Gurgaon Contact Number) 

गुड़गांव/मानेसर में 1 अगस्त 2025 से मारुति सुजुकी कंपनी में लगभग 800 पदों के लिए आवेदन शुरू हो चुका है, ऐसे में यदि आपके पास आईटीआई की डिग्री है, तो आप भी आवेदन कर सकते हैं, हालांकि केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे, जिन्होंने SCVT/NCVT अर्थात गवर्नमेंट आईटीआई किया हो। 

आप 91-124-2346721 (गुड़गांव वर्क रिक्रूटमेंट) पर कॉल कर सकते हैं और जॉब इंक्वारी ले सकते हैं, इसके अलावा आप cms.sunbrightgroup.com वेबसाइट से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। 

मारूति सुजुकी जॉब 12वीं पास सैलरी (Maruti Suzuki Job 12th Pass Salary) 

यदि आप 12वीं पास करके मारुति सुजुकी की एफिलिएटेड कंपनी में अप्रेंटिस के तौर पर काम करते हैं, तो आपकी सैलरी 17,000 से 20,000 रूपए तक हो सकती है तथा यदि आप हेल्पर का काम करते हैं, तो आपकी सैलरी 12,000 से 28,000 रुपए तक हो सकती है, जो लोकेशन के ऊपर भी निर्भर करती है। 

फिक्स्ड टर्म अर्थात FTE के अनुसार आपकी सैलरी 18,000 से 54,000 रूपए तक हो सकती है, जिसमें आपको पीएफ तथा सब्सिडाइज्ड मील्स मिल सकता है। 

FAQS- मारुति सुजुकी में जॉब कैसे पाए से संबंधित सवाल-जवाब

आइए इस लेख में मारुति सुजुकी में जॉब कैसे पाए से जुड़े हुए कुछ प्रश्नों को देखते हैं। 

#1. मारुति सुजुकी में फ्रेशर की सैलरी कितनी होती है? 

मारुति सुजुकी में प्रेशर की सैलरी 12000 से ₹18000 तक हो सकती है जो ट्रेड तथा लोकेशन के ऊपर भी निर्भर करती है। 

#2. मारुति सुजुकी कहां की कंपनी है? 

साल 1981 में भारत सरकार द्वारा संयुक्त उद्यम के रूप में शुरू की गई कंपनी मौजूदा समय में जापान की सहायक कंपनी है। 

#3. मारुति सुजुकी का मालिक कौन है? 

सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन जो जापानी कंपनी है, उसके पास 56.2% हिस्सेदारी है, जो मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के साथ मिलकर पार्टनरशिप में काम करती है। मारुति सुजुकी कंपनी के अध्यक्ष आरसी भार्गव है। 

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको मारुति सुजुकी में जॉब कैसे पाए (Maruti Suzuki Me Job Kaise Paye) तथा मारुति सुजुकी आईटीआई जॉब अप्लाई ऑनलाइन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top