आर्ट्स में कौन-कौन सी जॉब होती है? (Arts me Kaun Kaun Si Job Hoti Hai) 

आर्ट्स से पढ़ाई करने वाले छात्र जॉब को लेकर काफी चिंतित रहते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है, कि आर्ट्स से पढ़ाई करने के पश्चात उन्हें अच्छी जॉब नहीं मिलेगी और वह साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम से पढ़ाई करने वाले छात्रों से पीछे रह जाएंगे। 

Arts me Kaun Kaun Si Job Hoti Hai

यदि आप भी ऐसा सोचते हैं, तो इस लेख को पूरा पढ़ें, जिसमें हमने आर्ट्स में कौन-कौन सी जॉब होती है (Arts me Kaun Kaun Si Job Hoti Hai) के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी है, जिसे पढ़ने के पश्चात आपको अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए एक नई दिशा मिलेगी। 

आर्ट्स में कौन-कौन सी जॉब होती है? (Arts me Kaun Kaun Si Job Hoti Hai) 

आर्ट्स की पढ़ाई करने के पश्चात आप विभिन्न सरकारी नौकरियों जैसे बैंक, रेलवे, पुलिस तथा यूपीएससी की तैयारी कर सकते हैं।

एक्जाम क्रैक करने के पश्चात आपको क्लर्क, डाटा ऑपरेटर, कांस्टेबल तथा सब इंस्पेक्टर की नौकरी मिल सकती है, इसके अलावा बीए की पढ़ाई करने के पश्चात आप B.Ed कर सकते हैं और TET तथा SuperTET क्वालीफाई करके टीचर बन सकते है। 

प्राइवेट सेक्टर में भी आर्ट्स की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए विभिन्न अवसर है, जिसमें आप मीडिया के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं, जहां आप कंटेंट राइटिंग तथा पत्रकार के रूप में काम कर सकते हैं।

आर्ट्स की पढ़ाई करने वाले छात्र डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ा हुआ कोर्स कर सकते हैं, जिसमें आपको ग्राफिक डिजाइनिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग तथा वेब डिजाइनिंग जैसे बहुत सारे क्षेत्र में जॉब करने का अवसर मिल सकता है।

12वीं आर्ट्स के बाद कौन सा कोर्स करें? (12th Arts Ke Baad Kaun Sa Course Kare) 

12वीं आर्ट्स के बाद बहुत सारे ऐसे कोर्स है, जिसे करने के पश्चात आपको अच्छी नौकरी मिल सकती है तथा आप अपने करियर में अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हैं। 

आइए कुछ प्रमुख कोर्स के बारे में जानते हैं।  

#1. होटल मैनेजमेंट 

12वीं आर्ट्स के बाद होटल मैनेजमेंट का कोर्स करना आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है, जिसमें आपको होटल में होने वाले सभी कामों को मैनेज करना होता है।

जैसे सभी खर्चों का ब्यौरा तैयार करना, होटल में ठहरने वाले लोगों को बेहतर सुविधा मुहैया कराना तथा इवेंट प्लानिंग करना भी शामिल होता है। 

#2. डिजिटल मार्केटिंग 

आर्ट्स के छात्रों के लिए डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करना न सिर्फ उनको एक अच्छी नौकरी दिला सकता है, बल्कि कंटेंट क्रिएशन के द्वारा वह अपनी ब्रांड वैल्यू भी बना सकते है।

डिजिटल मार्केटिंग में बहुत सारे फिल्ड जैसे ईमेल मार्केटिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, गूगल तथा फेसबुक एड्स और सोशल मीडिया मार्केटिंग शामिल है। आप किसी भी एक फील्ड में अपनी स्किल को बेहतर बनाकर जॉब प्राप्त कर सकते हैं। 

#3. इंटीरियर डिजाइनर

घर तथा ऑफिस को अट्रैक्टिव बनाने में डिजाइनिंग का रोल काफी अधिक होता है, ऐसे में इंटीरियर डिजाइनर की मांग बढ़ रही है।

लोगों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इंटीरियर डिजाइन घर का नक्शा तैयार करते हैं, जिसके लिए काफी अच्छा पैसा चार्ज करते हैं। 

#4. प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग

पिछले 1 साल में AI का क्रेज बढ़ने के कारण विभिन्न इंडस्ट्री में प्रॉम्प्ट इंजीनियर की डिमांड बढ़ गई है। प्रॉम्प्ट इंजीनियर का काम विभिन्न AI Tools को सही कमांड देना होता है, जिससे वह सही परिणाम दे सके।

यदि आप 12वीं आर्ट्स से पढ़ाई करने के बाद Prompt Engineering कोर्स कर लेते हैं, तो आपको अच्छी सैलरी के साथ जॉब मिल सकती है। 

आर्ट्स में सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है? (Arts me Sabse Achi Naukri Kaun Si Hai) 

आर्ट्स में सबसे अच्छी नौकरी आपकी योग्यता तथा आपकी रूचि के ऊपर निर्भर करती है। उदाहरण के लिए, यदि आपको प्रशासनिक कार्यों में रुचि है और आपको समाज का नेतृत्व करना पसंद है, तो आप यूपीएससी की तैयारी कर सकते हैं, जिसमें आप आईएएस तथा आईपीएस बनकर सामाजिक बदलाव ला सकते हैं। 

पत्रकारिता को हमारे देश का चौथा स्तंभ कहा जाता है, ऐसे में पत्रकारिता के क्षेत्र में भी काफी स्कोप है। यदि आपको पत्रकारिता करना पसंद है,

तो आप किसी टीवी न्यूज चैनल से जुड़ सकते हैं अथवा आप लोकल पत्रकारिता कर सकते हैं, साथ ही आप कंटेंट क्रिएट करके इंस्टाग्राम तथा यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं और कंटेंट मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं। 

12वीं आर्ट्स के बाद गवर्नमेंट जॉब लिस्ट (12th Arts Ke Baad Govt Job List) 

12वीं आर्ट्स के बाद आप विभिन्न गवर्नमेंट जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

  • बैंक क्लर्क: IBPS अथवा SBI क्लर्क की परीक्षा देनी होगी। 
  • स्टेशन मास्टर अथवा टिकट कलेक्टर: आपको RRB NTPC की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। 
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा लोअर डिवीजन क्लर्क: SSC CHSL की परीक्षा देनी होगी। 
  • आप स्टेनोग्राफर ग्रेड सी का पेपर देकर सरकारी मंत्रालय में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। 
  • 12वीं के बाद आप NDA की तैयारी कर सकते हैं, जिसमें आप लेफ्टिनेंट बन सकते हैं। 

आर्ट्स सब्जेक्ट जॉब्स लिस्ट सैलरी (Arts Subject Jobs List Salary) 

#1. IAS तथा IPS को मिलने वाली सैलरी

लेवल (10-18) के अंर्तगत आईएएस तथा आईपीएस को प्रतिमाह 56,100 रूपए से लेकर 2,50,000 रूपए की सैलरी मिलती है, जिसमें कई प्रकार के भत्ते भी शामिल होते हैं। 

#2. रेलवे विभाग में टिकट कलेक्टर तथा क्लर्क को मिलने वाली सैलरी

लेवल (2-5) के अंर्तगत टिकट कलेक्टर और क्लर्क को प्रतिमाह 19,900 रूपए से लेकर 35,400 रूपए की सैलरी मिलती है। 

#3. डाटा एंट्री ऑपरेटर को मिलने वाली सैलरी 

लेवल (2-4) के अंर्तगत डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्यरत कर्मचारी को प्रतिमाह 19,800 रूपए से लेकर 63,100 रूपए की सैलरी मिलती है। 

#4. राज्य अथवा केंद्र स्तर पर काम करने वाले पुलिस कॉन्स्टेबल की सैलरी

लेवल (3) के अंर्तगत पुलिस कॉन्स्टेबल को प्रतिमाह 21,700 रूपए से लेकर 69,100 रूपए की सैलरी मिलती है। 

12वीं आर्ट्स के बाद लड़कियों के लिए गवर्नमेंट जॉब (12th Arts Ke Baad Govt Job List For Girl) 

12वीं आर्ट्स के बाद लड़कियों के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर की जॉब सबसे अच्छी है, जिसके लिए लड़कियों को SSC CHSL का पेपर देना होगा। यह पेपर दो चरणों में होता है। टियर 1 में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते हैं तथा टियर 2 में लिखित पेपर के साथ स्किल टेस्ट होता है। 

BA में कौन-कौन सी जॉब होती है? (BA Me Kaun-Kaun Si Job Hoti Hai) 

बीए करने के बाद आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करके रेलवे, बैंक, पुलिस तथा डाकघर में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप प्राइवेट सेक्टर में जॉब करना चाहते हैं, तो आप डिजिटल मार्केटिंग, होटल मैनेजमेंट तथा इवेंट मैनेजमेंट में डिप्लोमा कर सकते हैं, जिसके बाद आपको अच्छी जॉब मिल सकती है। 

FAQS- आर्ट्स में कौन-कौन सी जॉब होती है से संबंधित सवाल-जवाब 

आइए इस लेख में आर्ट्स में कौन-कौन सी जॉब होती है से जुड़े हुए कुछ प्रश्नों को देखते हैं। 

#1. आर्ट्स के छात्रों का भविष्य क्या है? 

आर्ट्स के छात्रों का भविष्य अच्छा है, जहां वह प्राइवेट और गवर्नमेंट सेक्टर दोनों जगह कार्य कर सकते हैं, हालांकि सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए आपको कड़ी प्रतिस्पर्धा करनी होगी। 

#2. 12वीं के बाद आर्ट्स वाले क्या करें? 

12वीं के बाद आर्ट्स वाले छात्र शॉर्ट टर्म कोर्स कर सकते हैं अथवा स्नातक की डिग्री (B.A) करके गवर्नमेंट एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। 

#3. आर्ट्स सब्जेक्ट में कौन सी जॉब मिलती है? 

आर्ट्स सब्जेक्ट से पढ़ाई करने के पश्चात आपको डिप्लोमा कोर्स करना होगा, उसके पश्चात आपको जॉब मिलेगा अथवा आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करके विभिन्न सरकारी विभाग में जॉब प्राप्त कर सकते हैं। 

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आर्ट्स में कौन-कौन सी जॉब होती है (Arts me Kaun Kaun Si Job Hoti Hai) तथा 12वीं आर्ट्स के बाद कौन सा कोर्स करें (12th Arts Ke Baad Kaun Sa Course Kare) के बारे में जानकारी दी है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top