जब किसी बड़े अपराधिक मामले की जांच करने में आम पुलिस असमर्थ होती है, तो उस मामले की जांच सीआईडी अर्थात (Crime Investigation Department) को सौपी जाती है। सीआईडी का काम जटिल अपराधों की जॉच करना होता है, जिसके लिए लगभग 2 साल की ट्रेनिंग भी होती है।

तो आइए इस लेख में सीआईडी बनने के लिए कौन सी किताब पढ़नी चाहिए (CID Banne Ke Liye Kaun Si Book Padhni Chahiye) तथा 12वीं के बाद सीआईडी कैसे ज्वाइन करें (12th Ke Baad CID Kaise Join Kare) के बारे में जानते हैं।
सीआईडी बनने के लिए कौन सी किताब पढ़नी चाहिए? (CID Banne Ke Liye Kaun Si Book Padhni Chahiye)
सीआईडी बनने के लिए आपको राज्य पुलिस, UPSC CSE तथा SSC CPO की तैयारी करनी होगी, क्योंकि सीआईडी में सीधे भर्ती नहीं होती है। इन परीक्षाओं को पास करने के पश्चात आपको सीआईडी में काम करने का अवसर मिल सकता है। ऐसे में इन परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए कुछ बेस्ट किताबें हैं।
रीजनिंग की तैयारी करने के लिए RS Agarwal की पुस्तक वर्बल एंड नॉन-वर्बल तथा क्वाॅनटिटेटिव एप्टीट्यूड पढ़ना चाहिए, जिससे आपको UPSC Prelims की तैयारी करने में काफी मदद मिलेगी।
करंट अफेयर्स की तैयारी करने के लिए आपको मनोरमा ईयर बुक तथा सामान्य ज्ञान की तैयारी करने के लिए लुसेंट जनरल नॉलेज की पुस्तक पढ़नी चाहिए, जिससे आपको इतिहास तथा भूगोल के बेसिक कॉन्सेप्ट को समझने में आसानी होगी।
राजनीति के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको एम लक्ष्मीकांत की पुस्तक भारतीय राजनीति पढ़नी चाहिए, जिससे आपको संविधान के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।
पुलिस भर्ती परीक्षा के द्वारा सीआईडी की तैयारी करने के लिए आपको Disha Publication द्वारा प्रकाशित पुस्तक SSC CPO एक्जाम गाइड पढ़ना चाहिए।
12वीं के बाद सीआईडी कैसे ज्वाइन करें? (12th Ke Baad CID Kaise Join Kare)
यदि आप 12वीं के बाद सीआईडी ज्वाइन करना चाहते हैं, तो आपके पास 2 तरीके हैं।
#1. UPSC परीक्षा के द्वारा
यदि आप सीआईडी विभाग में उच्च पद प्राप्त करना चाहते हैं, तो सर्वप्रथम आपको 12वीं के बाद स्नातक पूरा करना होगा, उसके पश्चात आपको यूपीएससी सीएससी की परीक्षा देनी होगी, इसके अलावा आप SSC द्वारा आयोजित होने वाली CGL की परीक्षा दे सकते हैं। परीक्षा पास होने के बाद आपको लगभग 2 साल तक प्रशिक्षण दिया जाएगा, उसके पश्चात सीआईडी में आपकी भर्ती की जाएगी।
#2. राज्य पुलिस परीक्षा के द्वारा
आप राज्य सरकार द्वारा आयोजित होने वाली पुलिस परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमें हवलदार तथा कांस्टेबल
के पद पर आपकी नियुक्ति हो सकती हैं। यदि आप तीन से चार साल तक पुलिस विभाग में कार्य कर लेते हैं, उसके पश्चात आप सीआईडी में ट्रांसफर अथवा प्रमोशन करने के लिए आवेदन कर पाएंगे और यहाँ पर भी आपको 2 साल का प्रशिक्षण मिलेगा।
सीआईडी बनने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है? (CID Banne Ke Liye Kya Karna Padta Hai)
- सीआईडी बनने के लिए सर्वप्रथम आपको 12वीं कक्षा पास करना होगा, जिसमें न्यूनतम 50% अंक होना चाहिए, तत्पश्चात आप निचले स्तर के पद जैसे कांस्टेबल और हवलदार के लिए आवेदन कर पाएंगे और प्रमोशन के साथ सीआईडी बन सकते हैं।
- सीआईडी बनने के लिए General कैटेगरी के उम्मीदवारों की आयु सीमा 20 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। OBC कैटेगरी के छात्रों की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तथा SC/ST कैटेगरी के अभ्यर्थियों की अधिकतम Age Limit 32 वर्ष तक होनी चाहिए।
- सीआईडी का कार्य करने से पहले आपको शारीरिक प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा आपको कानूनी प्रणाली के बारे में जानकारी दी जाएगी।
- आमतौर पर सीआईडी बनने के लिए लगभग 2 साल के प्रशिक्षण से गुजरना होता है।
- सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी कुल 4 attempt दे सकते हैं तथा ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी कुल 7 attempt दे सकते हैं, वही एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थी अधिकतम आयु सीमा तक परीक्षा दे सकते हैं।
सीआईडी की सैलरी कितनी होती है? (CID Ki Salary Kitni Hoti Hai)
सीआईडी की सैलेरी पद, अनुभव तथा विभिन्न राज्यों द्वारा तय किए गए मानकों के ऊपर निर्भर करती है। यदि आप सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्य करते हैं, तो आपकी मासिक सैलरी 32,000 से 35,000 रुपए तक हो सकती है,
हालांकि शुरुआत में आपको 22,000 से 30,000 रूपए ही मिलते हैं, इसी प्रकार सीआईडी पुलिस के पद पर कार्य करने पर आपकी सैलरी 20,350 रुपए से लेकर 32,678 रुपए तक हो सकती है।
सीआईडी ऑफिसर के पद पर कार्य करने पर 55,000 से 60,000 रूपए प्रतिमाह की सैलरी मिलती है तथा जो वरिष्ठ ऑफिसर होते हैं, उनका वेतन 1,00000 रूपए प्रतिमाह तक होता है।
सीआईडी परीक्षा का सिलेबस क्या है? (CID Paper Ka Syllabus Kya Hai)
यदि आप यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के जरिए सीआईडी बनना चाहते हैं, तो आपको 3 चरणों से गुजरना होगा, जिसमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा तथा शारीरिक परीक्षण शामिल होता है।
#1. प्रारंभिक परीक्षा का सिलेबस
प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर होता है, जिसमें पहला पेपर General Studies से जुड़ा हुआ होता है तथा दूसरा पेपर CSAT का होता है। सामान्य अध्ययन में आर्थिक और सामाजिक विकास, स्वतंत्रता संग्राम और भारतीय इतिहास, करंट अफेयर्स तथा भारतीय राज्यव्यवस्था से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
#2. मुख्य परीक्षा का सिलेबस
मुख्य परीक्षा में तार्किक और विश्लेषणात्मक प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसमें डाटा इंटरप्रिटेशन, गणित तथा सामान्य मानसिक क्षमता जैसे टॉपिक शामिल होते हैं।
#3. शारीरिक परीक्षण
शारीरिक परीक्षण में पुरुषों की हाइट 165 सेंटीमीटर तथा महिलाओं की हाइट 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए, इसके अलावा ऊंची कूद, लंबी कूद तथा रनिंग भी शामिल होता है।
सीआईडी ट्रेनिंग कैसे होती है? (CID Training Kaise Hoti Hai)
राज्य पुलिस परीक्षा के द्वारा ट्रांसफर हुए हवालदार तथा कॉन्स्टेबल की सीआईडी ट्रेनिंग राज्य की प्रशिक्षण अकादमी में ही होती है तथा यदि आप UPSC CSE के द्वारा आईपीएस अधिकारी बनते हैं, तो आपकी सीआईडी ट्रेनिंग सरदार वल्लभभाई पटेल National Police अकादमी हैदराबाद में हो सकती है, जहां पर 1 से 2 साल का प्रशिक्षण होता है।
सीआईडी में शारीरिक ट्रेनिंग दी जाती है, जिसमें परेड तथा ड्रिल और हथियार परीक्षण शामिल होता है, इसके अलावा उनको कानूनी प्रक्रिया बताई जाती है, जिसमें आपराधिक मामलों की जांच करना तथा आईपीसी और सीआरपीसी की धारा शामिल होती है, साथ ही सीआईडी ट्रेनिंग में खुफिया जानकारी इकट्ठा करना, साइबर अपराध तथा क्रिमिनोलॉजी के बारे में भी बताया जाता है।
FAQs – सीआईडी बनने के लिए कौन सी किताब पढ़नी चाहिए से संबंधित सवाल-जवाब
आइए इस लेख में सीआईडी बनने के लिए कौन सी किताब पढ़नी चाहिए से जुड़े हुए कुछ प्रश्नों को देखते हैं।
#1. सीआईडी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
सीआईडी बनने के लिए आपको यूपीएससी सीएसई की परीक्षा देनी होगी, जिसमें साइबर अपराध, आर्थिक अपराध, अपराधिक जांच तथा फोरेंसिक जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं।
#2. सीआईडी में कितनी उम्र होनी चाहिए?
सीआईडी में उम्र सीमा 18-35 वर्ष के बीच में होती है, जो विभिन्न राज्य सरकारों तथा पद के ऊपर निर्भर करती है।
#3. सीआईडी में नौकरी कैसे मिलेगी?
सीआईडी में नौकरी प्राप्त करने के लिए आपको एसएससी सीजीएल अथवा यूपीएससी का पेपर देना होगा।
निष्कर्ष
इस लेख में सीआईडी बनने के लिए कौन सी किताब पढ़नी चाहिए (CID Banne Ke Liye Kaun Si Book Padhni Chahiye) के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है।